एसजीपीजीआई : मास्टर शेफ एसजीपीजीआई का भव्य आयोजन
Munesh Kumar Shukla Thu, Jun 26, 2025
लखनऊ उत्तर प्रदेश
मास्टर शेफ एसजीपीजीआई का भव्य आयोजन आज फैकल्टी क्लब एसजीपीजीआई के तत्वाधान में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

मुख्य जज के रूप में मास्टर शेफ इंडिया के प्रतिभागी विनीत यादव, डॉ सुदर्शना गोगाई , शेफ खुश्बू और डॉ पैट्रिशिया लॉरेंस ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा मयी बनाया।
इस तरह के पहले आयोजन में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों और उनके बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। विजेताओं को मास्टरशेफ एसजीपीजीआई के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया।
फैकल्टी क्लब पीजीआई की यह पहल निश्चित रूप से एक यादगार पल बन गई।
विज्ञापन