: अफगानिस्तान हुई विश्व कप से बाहर साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया।
admin Fri, Nov 10, 2023
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 वर्ल्ड कप के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।
दोनों ही टीमों का लीग स्टेज में यह आखिरी मैच था।
अब दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
वहीं अफगानिस्तान का सफर इस विश्व कप में समाप्त हो गया।
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 245 रनों का लक्ष्य दिया था।
पिच को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि अफगान के चार स्पिनर्स के सामने यह लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन रासी वान डर डुसेन अफगान स्पिनर्स के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही माने।
डुसेन ने नाबाद 76 रन बनाए।
साथ ही उनका साथ सात नंबर के बल्लेबाज एंडीले फेहलुकवायो ने भी दिया।
फेहलुकवायो 39 रनों पर नाबाद रहे.
विज्ञापन