अपराध : प्रशासन से पारदर्शिता की मांग संत आशीष बाबा बोले सिर्फ आरोप नहीं, प्रमाण दें अधिकारी
chandan pandey Sat, Jun 7, 2025


पाटन उन्नाव। नगर पंचायत भगवन्तनगर द्वारा गोबरहा निवासी आशीष बाबा पुत्र सोमनाथ को एक - नोटिस जारी किया गया है, जिसमें - गाटा संख्या 391 व 392 की भूमि पर - अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए सात दिवस के भीतर - स्पष्टीकरण मांगा गया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम गोबरहा के निवासी - अमृत लाल पुत्र बचनू द्वारा दिनांक - 12 मई 2025 को एक शिकायती पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भगवन्त नगर को दिया गया था। उक्त शिकायत पर तहसील बीघापुर से प्राप्त पत्र व क्षेत्रीय लेखपाल की
जांच आख्या दिनांक 30 मई 2025 के आधार पर नगर पंचायत ने कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि संत आशीष बाबा द्वारा गाटा संख्या 391 व 392 की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, जिसमें उनका आश्रम बना हुआ है।
हालांकि, आशीष बाबा की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया है कि नोटिस में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि कुल कितनी भूमि पर अतिक्रमण हुआ है और वह किस दिशा में है। संत आशीष बाबा ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें यह स्पष्ट रूप से बताया जाए कि उनका आश्रम किस गाटा संख्या की भूमि पर स्थित
है और अतिक्रमण किस सीमा तक किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि सात दिवस के भीतर प्रशासन द्वारा आवश्यक अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए तो वे सक्षम न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे। बाबा आशीष ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण को लेकर कोई अप्रिय घटना या तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी। उधर, नगर पंचायत प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यदि तय समयसीमा में जवाब नहीं मिला तो संबंधित भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाएगा और खर्च की वसूली राजस्व के रूप में की जाएगी।
विज्ञापन