अपराध : चोरी के शक में पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
chandan pandey Wed, May 14, 2025

बीघापुर, उन्नाव। तहसील प्रांगण के अंदर सरकारी आवासों में खड़ी मोटरसाइकिलों की लगातार हो रही चोरियों के होने पर पुलिस ने एक युवक को शक के आधार पर अपनी हिरासत में लिया।
तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन प्रांगण के अंदर बनी पुलिस चौकी व सरकारी आवास बने हुए हैं उन आवासों में तहसील के सक्षम अधिकारी गण सहित पूर्व कर्मचारी व पुलिस चौकी प्रभारी सहित पुलिस के कर्मचारीगण व सुरक्षा हेतु अन्य सुरक्षाबल होते हुए भी लगातार चोरियां हो रही है ।
समाचार पत्रों में खबरों का प्रकाशन होने से सरकार व तहसील के आला अधिकारियों की छवि धूमिल होते देख अधिकारीगण व पुलिस चौकी प्रभारी ने तब चोरियों को संज्ञान में लिया।
थाना बिहार प्रभारी ने पुलिस बल के व साथ मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी के अर्दली प विजय कुमार सिंह के द्वारा दिए गए नाम जद प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए तहसील के आवासीय कालोनी में रह रहे युवक अंकज कुमार पुत्र स्वर्गीय कपूरे को अपनी हिरासत में ले लिया वहीं तहसील में लगातार दिनभर सक्षम अधिकारियों व पुलिस चौकी होते हुए भी चोरी हो जाने की चर्चा होती रही।
विज्ञापन