Advertisment

10th November 2025

BREAKING NEWS

विवाहित की हत्या के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव

तहसील क्षेत्र में बंदरों का आतंक चरम पर, दहशत में ग्रामीण

सड़क दुर्घटना में मृतक मासूम के परिजनों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर काटा हंगामा

साइबर ठगो का शिकार हुआ युवक, खाते से उड़ाया रुपया

अपराध : पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप, दलित महिलाओं के साथ दरोगा ने किया बदसलुकी

बीघापुर, उन्नाव। कोतवाली में तैनात इन्देमऊ चौकी इंचार्ज ने दलित के घर में घुसकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई महिलाओं के अंगवस्त्र फाड़ दिए । दरोगा द्वारा मांगी गई रकम न दे पाने पर दलित युवक का चालान कर दिया। जमानत कराने के बाद छूटे युवक ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के अढौली गांव निवासी नवीन चंद्र पुत्र लाली शंकर ने एस पी सहित आला अधिकारियों को पत्र देकर आरोप लगाया कि उसका घर व छत के पानी निकलने का विवाद गांव के ही छेदीलाल यादव, सुरेन्द्र यादव व रंजीत यादव के साथ चल रहा है। प्रधान ने एक वर्ष पूर्व समझौता करा दिया था उसके बाद भी 13 जून की रात दो बजे हल्का दरोगा से सांठ गांठ

कर छेदीलाल, सुरेन्द्र व रंजीत हल्का दरोगा के साथ घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पत्नी सावित्री व बहू गोमती व पुत्र गौतम बचाने दौड़े तो हल्का दरोगा ने पत्नी का ब्लाउज पकड़कर खींच कर जाति सूचक शब्दो के साथ अपमानित किया। जिससे उसकी पत्नी अर्धनग्न होकर आंगन में गिर पड़ी। हल्का दरोगा व पड़ोसी छेदीलाल, रंजीत, सुरेंद्र ने मिलकर मेरी बहू के साथ भी मारपीट की। परिजन चिल्लाते रहे हल्का दरोगा मुझे घसीटते हुए घर के अंदर से गाडी से थाने में लाकर कमरे के अंदर बंद कर बेल्टों से पीटने लगे। थाने से छोड़ने के नाम पर दरोगा ने 20 हजार रुपये की मांग करने लगे। नवीन चंद ने बताया कि हलका इंचार्ज कि यह पहली घटना नहीं है उन्होंने कई दलित परिवारों के साथ दुर्व्यवहार किया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें