अपराध : सुखदेवपुर में झिल्ली में बिक रही अवैध कच्ची शराब, प्रशासन खामोश

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की उठाई मांग
पाटन (उन्नाव)। बिहार थाना क्षेत्र के पाटन चौकी अंतर्गत गांव सुखदेवपुर में अवैध कच्ची शराब की खुलेआम बिक्री का धंधा जोर पकड़ता जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि शराब झिल्ली में भरकर बेची जा रही है, लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस मूकदर्शक बने हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक व्यक्ति लंबे समय से कच्ची शराब बेच रहा है। शराब की बिक्री झिल्ली (प्लास्टिक की पन्नियों) में की जा रही है, जिससे न केवल युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, बल्कि सामाजिक वातावरण भी दूषित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब प्रशासन की जानकारी में होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम शराब बेचते नजर आते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व आबकारी विभाग से मांग की है कि गांव में चल रही इस अवैध गतिविधि पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे गांव का माहौल सुधर सके और युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सके।
विज्ञापन