अपराध : शादी के 12 दिन पहले युवती हुई लापता, मां ने दर्ज कराया मुकदमा
chandan pandey Mon, Apr 21, 2025

सुमेरपुर उन्नाव थाना बिहार अन्तर्गत लड़कियों के भागने व भगाने का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा। थाना क्षेत्र से पीड़ित माँ ने नामजद तहरीर देकर अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र से एक माँ ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री उम्र 23 वर्ष की सादी 30 अप्रैल 2025 को होना निश्चित थी। दिनांक 18 दिन शुक्रवार सामान खरीदने भगवन्तनगर आयी थी जब रात वापस नही गयी तब उसने काफी खोज बीन की। उसकी पुत्री का मोबाइल घर पर रखा मिला। खोज बीन करने पर 10 मि० पहले 74589 न० से काल आयी उसका पता अजीत पुत्र सतपाल निवासी नौरंगसिंह का पुरवा थाना लालगंज जिला रायबरेली आया । जब उस न० पर काल किया तब स्विच ऑफ बता रहा था। जब वह परिवार के लोगो को लेकर नौरंगसिंह का पुरवा गयी जहां लडका गायब मिला उक्त नवयुवक ही मेरी पुत्री को बहला फुसला कर झासा देकर भगा ले गया। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया तहरीर में नामित युवक पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
विज्ञापन