अपराध : महिला ने अपने ही पति को जमकर पिटवाया
chandan pandey Fri, May 2, 2025

सुमेरपुर, उन्नाव। थाना बिहार अन्तर्गत पत्नी ने अपने भाइयों को बुला पति को जमकर पिटवा दिया। पीड़ित पति ने थाना बिहार जाकर तहरीर जी जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना बिहार के गांव पटखाखेड़ा निवासी सनी पुत्र मोहन कुरील ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर 1:00 बजे मेरी पत्नी मालती ने अपने सगे भाइयों अनिल, सुशील, रोहित पुत्र श्रीराम को बुला लिया वे सभी मुझसे गाली गलौज करने लगे एवं मेरे मना करने पर मेरे भाई विमल पुत्र मोहन को लात घुसो एवं लाठी डंडों से पीटा दिया जिसके उसके बाए हाथ मे गंभीर चोट आ गयी। मेरी पत्नी सारे गहने लेकर अपने भाइयों के साथ चली गई और साथ में जान से मारने की धमकी भी दे गई। थाना बिहार प्रभारी राहुल सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन